मौके से 59000/ रुपए बरामद
जनक्रांति ब्यूरो( हरिद्वार)सिडकुल पुलिस ने ब्रह्मपुरी में जुआ खेलते सात लोगो को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके से उनसठ हजार बरामद किए । थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली। केटीसी बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर बंद पड़ी फैक्टरी खंडहर नुमा मकान में 07 व्यक्तियों को जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचाकर जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ,अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 487/25 धारा 13 जुआ अधिनियम मैं पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गई l

गिरफ्तार अभियुक्त राजन पुत्र अनिल कुमार निवासी M-44 शिवालिक नगर रानीपुर ,विजय पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम तिलफरा कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ,आकाश पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी बाल्मीकि बस्ती रामधाम कॉलोनी रानीपुर जनपद हरिद्वार,
,टीकम पुत्र यशपाल निवासी ग्राम उकराऊ थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर ,आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र सत्तार निवासी गढ़ मीरपुर रानीपुर ,शुभम पुत्र कंवर सिंह निवासी गदरजुड़ा थाना मंगलौर ,विपिन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी रावली महदूद जनपद हरिद्वार। उनके पास से बरामद रुपए 59000/ और ताश की गड़्डी बरामद किया।पुलिस टीम उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी ,विवेक यादव, कास्टेबल अनिल कंडारी ,सुनील कुमार , प्रदीप कुमार शामिल थे।
