जनक्रांति ब्यूरो। रानीपुर पुलिस ने शराब पीकर कार ड्राइव कर रहे एक एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देर रात्रि चैकिंग के दौरान सेक्टर-4 चौक से एक वाहन ERTIGA कार न0 UK 08TA 7948* के चालक *विक्की सिंह चौहान पुत्र ऋषिपाल सिंह चौहान निवासी चाट की बस्ती लाईन पार थाना मझौला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष* को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया, जिनका पुलिस टीम द्वारा चालक का मेडिकल कराकर धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया ।”