
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार।भाजपा नेता व समाजसेवी विवेक चौहान मुख्यमंत्री जी से सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है कि बहादराबाद व आस पास के क्षेत्र को कुंभ मेला क्षेत्र में शामिल किया जाए जिससे इस क्षेत्र में कुछ अति आवश्यक विकास कार्य हो सके जैसे कि गंग नहर पर एक क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के नाम पर स्नान घाट निर्माण, बहादराबाद -धनौरी -भगवानपुर मार्ग को फोर लेने बनाए जाने का कार्य , सिडकुल फोर लेन मार्ग पर सर्विस रोड बनाए जाने का कार्य , बहादराबाद क्षेत्र में रोजाना लग रहे सड़क जाम के समाधान हेतू कार्य , बहादराबाद बोग्ला बाई पास मार्ग के डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य , दोनों गंग नहरों पर नौका विहार कराकर पर्यटन को बढ़ाने का कार्य व इस क्षेत्र में बड़ा चिकित्सालय का बनाया जाना जैसे प्रमुख कार्यों को कराना सुनिश्चित हो सके। मांग करने वालों में विवेक चौहान पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, नीरज चौहान, अवधेश चौहान, रोहित चौहान, अभिनव चौहान ,अंकुर चौहान, राहुल चौहान, परीक्षित चौहान, हिमांशु चौहान, वैभव चौहान, विनय कुमार, सौरभ यादव, सुनील प्रसाद नौडियाल, आदि शामिल थे।
