

हरिद्वार । कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। उनकी हौसला अफजाई की तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।सांसद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेल का आज प्रथम दिन सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद की 11 विधानसभा स्तर पर विजयी खिलाडी तथा सीधे जिले स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसके परिणाम निम्न है-
1. पिट्ठू बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला रानीपुर विधानसभा व खानपुर विधानसभा के मध्य हुआ तथा खानपुर विजयी हुई।
2. म्यूजिकल चेयर में अनुभा-प्रथम (ज्वालापुर विस), वर्णिका -द्वितीय (भगवानपुर विस) तथा कुमकुम (हरिद्वार विस)-तृतीय रहे।
3. दौड़ (100 मी) बालिका वर्ग में पिंकी (खानपुर विस) प्रथम, हिमानी (भगवानपुर विस) द्वितीय तथा अंशिका (पिरान कलियर विस)-तृतीय रहे।
4. दौड़ (100मी0) बालक वर्ग में आशीष (लक्सर विस) प्रथम, अजय कुमार (भगवानपुर विस)-द्वितीय तथा अखिल नेगी (हरिद्वार विस)-तृतीय रहे।
5. दौड़ (400 मी) बालिका वर्ग में पिंकी (खानपुर विस०) प्रथम, अंशिका गुसाई (रानीपुर विस) द्वितीय तथा तन्नु (मंगलौर विस)-तृतीय रहे।
6. दौड़ (400 मी) बालक वर्ग में यश चौधरी (रूड़की विस०- प्रथम, अंशुल (भगवानपुर विस) द्वितीय तथा नितिन पंवार (खानपुर विस)-तृतीय रहे।
7. रस्साकसी बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला झबरेडा तथा रानीपुर विधानसभा के मध्य हुआ ।जिसमें झबरेडा विधानसभा विजयी रहे।
8. वालीबॉल बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला खानपुर और रानीपुर विधानसभा के मध्य हुआ तथा खानपुर विजयी रहे।
9. चम्मच दौड़ बालिका वर्ग में रितु (हरिद्वार विधानसभा) विजयी रही।
10. चम्मच दौड़ बालक वर्ग में अवि (भगवानपुर विधानसभा) विजयी रही।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, वरिष्ठ नेता भाजपा विमल कुमार,जिला महामंत्री भाजपा हीरा सिंह बिष्ट, बिंद्रपाल,, मनोज सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द पाण्डेय,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग, व्यायाम प्रशिक्षक, मुकेश भट्ट, जिला खेल समन्वयक गजेन्द्र सिंह,उप-क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार ,शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।
