
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों बेचे जानी की सूचना पर ड्रग्स विभाग और पुलिस ने चौपारी की सयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई। जिस पर मेडिकल को सीज कर दिया गया।अंग्रेजी दवाइयों के नशे के रूप में हो रहे दुरुपयोग की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर हरीश एवं ड्रग इंस्पेक्टर सुश्री मेघा द्वारा M/s Super Medicos का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान दुकान से प्रतिबंधित दवाइयाँ बरामद की गईं तथा अन्य अनियमितताएँ भी पाई गई। मेडिकल पर मौजूद आरोपी परवेज पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार। से पूछताछ की गई तो बताया सर मै मेडिकल स्टोर का मालिक हूं बी-फार्मा मैंने किराए पर जमाल निवासी मोहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर नाम के व्यक्ति से किराए पर ले रखा है।
अवैध नशीली दवाइयां कैप्सूल कफ सिरप टैबलेट अवैध रूप से दवाई बेचे जाने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक हरीश सिंह एवं कोतावाली ज्वालापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पीठ बाजार सुपर हैल्थ मेडिकोज ज्वालापुर में छापेमारी की गई।
छापेमारी एवं तलाशी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर केअंन्दर से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाइया कैप्सूल कफ सिरप टैबलेट अवैध रूप से दवाई बरामद की गयी।
बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
1-20 गोली (Lorazepam)
2-70 टैबलेट (Clonafit)
3-14 टैबलेट (Spasnova)
4-190 कैप्सूल (Spasmo)
5-10 टैबलेट (Etion)
6-43 टैबलेट(alprazolam)
7-37 टैबलेट(Uttracet)
8-350₹ नगद
9-01 मोबाइल फोन एप्पल
10-31 बोतल (Codectuss TR Cough syrup)
11-13 बोतल kuf-relief Cough syrup
इस संबंध में माननीय अपर आयुक्त महोदय ने बताया कि नशीली दवाइयों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। साथ ही समस्त केमिस्ट एसोसिएशन को निर्देश दिए गए हैं कि नारकोटिक एवं साइकोट्रोपिक दवाइयों का विक्रय केवल वैध चिकित्सकीय पर्चे पर ही किया जाए तथा उनका उचित एवं अद्यतन रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से संधारित किया जाए।
