
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार।।जिले में बढ़ती ठंड एवं तीव्र शीतलहर को देखते हुए एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा अपने सीएसआर मद में 300 कंबल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को सौंपे गए, जिनका वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप एवं खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि शीतलहर के समय इस प्रकार का सहयोग अत्यंत सराहनीय है और इससे जरूरतमंदों को वास्तविक राहत मिलती है।

सोसाइटी की सचिव अर्चना जैन ने कहा कि संस्था समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य कर रही है तथा सर्दी के इस मौसम में ये कंबल उन लोगों के लिए विशेष रूप से सहायक होंगे, जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला आपदा अब प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत , एकम्स कंपनी के महाप्रबंधक के. डी. शर्मा, इशांत कुमार, मेघा सिंह, अमित चौधरी, सागर रावत, उज्ज्वल चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
