
जनक्रांति ब्यूरो
बहादराबाद। भारतीय जनता पार्टी ज्वालापुर पूर्वी मण्डल ने काली माता तिराहे पर कांग्रेस पार्टी के कृत्य के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया। मंडलाध्यक्ष प्रताप प्रधान ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में निकृष्ट राजनीति पर उतर आई है। जबकि हमारी सरकार ने त्वरित कार्यवाही व मजबूत साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत कर अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई है।

सोशल मीडिया तथा मीडिया के माध्यम से भी कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड का राजनीतिक माहौल को खराब करने का जो षडयंत्र किया जा रहा उसका पर्दाफाश किया जाना जरूरी है।। इस अवसर पर, उप प्रमुख उधम सिंह, जिला महामंत्री किसान हितेश चौहान, जिला महामंत्री युवा दीपांशु शर्मा, जिला महामंत्री अनुसूचित राजबीर कलानिया, मण्डल महामंत्री शिवम चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष विनय चौहान, जिला मंत्री रेशु चौहान, मण्डल कार्यालय प्रभारी शाहरुख हुसैन, मण्डल महामंत्री युवा सुशांत चौहान, जिला मंत्री युवा अमन चौहान, जिला सदस्य महिला संगीता प्रजापति, मण्डल उपाध्यक्ष महिला रंजीता चौहान, मण्डल सोशियल मीडिया प्रभारी गुड्डु तिवारी, आईटी संयोजक सुशील उपाध्याय, मण्डल मंत्री युवा आदित्य वर्मा, पारस गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंचल , आकाश,विकास भारती आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

