
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति दे कर उनके माता-पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए बड़ा निर्णय।लिया। जिसकी सब ओर प्रशंसा हो रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस प्रकरण की CBI जांच की संस्तुति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प शुरू से ही निष्पक्षता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ न्याय सुनिश्चित करना रहा है। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT का गठन, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सशक्त पैरवी और अंततः आजीवन कारावास की सजा यह दर्शाती है कि सरकार न्याय के प्रति प्रतिबद्ध रही है। हालिया तथ्यों की भी गंभीरता से जांच जारी है और किसी भी साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि अंकिता हमारी बहन और बेटी थी, और उसे न्याय दिलाने के लिए सरकार आगे भी पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी रहेगी।
