
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार।लक्सर में अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस का परिचालन को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर चार लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव मिलना क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे न केवल लक्सर बल्कि आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के यात्रियों को देश के प्रमुख हिस्सों से सीधी रेल सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और सामाजिक संपर्क भी मजबूत होंगे। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और रेलवे लगातार इसी दिशा में कार्य कर रहा है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल अंतर्गत लक्सर स्टेशन पर चार महत्वपूर्ण लंबी दूरी की गाड़ियों को नियमित ठहराव दिए जाने के अवसर पर सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में , नगर पालिका परिषद लक्सर अध्यक्ष संजीव कुमार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक पारितोष गौतम उपस्थित रहे।

इन गाड़ियों को मिलेगा लक्सर में ठहराव
रेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लक्सर स्टेशन पर जिन चार लंबी दूरी की गाड़ियों को ठहराव दिया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 14627 सहरसा–छैहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14628 छैहरटा–सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता–अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर–कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के ठहराव से लक्सर क्षेत्र को बिहार, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से सीधा रेल संपर्क मिलेगा।
