
जनक्रांति6 ब्यूरो( हरिद्वार। जिला सेवायोजन विभाग और मेधा फाउंडेशन की ओर से 12 सितम्बर को रोशनाबाद स्थित विशिष्ट राजकीय औद्योगिक संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिडकुल हरिद्वार की महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एकम्स ड्रग्स, गोल्ड प्लस ग्लास इण्डस्ट्रीज, हैवल्स इंडिया, किरबी बिल्डिंग सिस्टम, असाही इंडिया, विजय इलैक्ट्रिकल्स, लुनिनस पॉवर, पेनासोनिक, थैमिस मेडिकेयर, वी-मार्क, जीनस इनोवेशन, जीनस पॉवर, सीएमआर ग्रीन टेक्नालॉजी, मकीनो ऑटोमोटिव तथा टोलमैन इंटरनेशनल इत्यादि सहित लगभग 15 कंपनियां भाग लेंगी। इन सभी कंपनियों में 500 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।