
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार । शिवालिक नगर की पॉश कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने की चेन स्नेचिंग कर ली।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कर बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवालिक नगर में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला जब लीलावती हॉस्पिटल के नजदीक पहुंची तो पीछे बाइक सवार युवक ने महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर ली।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । बदमाशों का सुराग पता लगाने के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है है। अभी तक बदमाशों का कुछ बता नहीं चला है।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।

