जनक्रांति ब्यूरो

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया। वहीं प्रेमी ने भी कई बार युवती से दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कनखल निवासी सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन के पेट में अत्यधिक दर्द होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने गर्भवती होने व गर्भपात की दवाई खाने की बात कही । तब नाबालिग़ ने बताया कि उसके पिता ने उसके साथ कु कृत्य किया गया है। जिसके कारण वह गर्भवती हो गई थी और उसे गर्भपात की दवाइयां खानी पड़ी। पुलिस ने नाबालिग की बहन की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लियामहिला संबंधित मामला होने के करण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए जिस पर प्रभावी कार्य करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा पुलिस ने दोनों आरोपियों को 8 अक्टूबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में कार्रवाई के लिए भेजा। पुलिस पुलिस टीम में पुलिस टीम में उप निरीक्षक भावना पवार , धनराम शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र शाह ,सूरजपाल शामिल थे।

पिता पर नाबालिग बेटी को गर्भपात की दवा खिलाने का आरोप…
पिता के दुष्कर्म करने के बाद गर्भवती हुई नाबालिक को गर्भपात की दवा खिला दी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया।।
प्रेमी,ने भी उठाया नाबालिग के भोलेपन का फायदा इंस्टाग्राम दोस्ती के बाद मुलाकाtत का सिलसिला बढ़ा तो आरोपी प्रेमी प्रियांश ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
