
धनौरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 44, लाख करोड़ से भी अधिक कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जिसमें PM धन धान्य योजना प्रमुख हैं। यह योजना देश को दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगी। वर्तमान में यह परियोजना देश के सो आकांक्षी ज़िलों में शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य किसान कल्याण, कृषि में आत्मनिर्भरता और देश के बुनियादी ढांचे जैसे भंडारण इत्यादि को बढ़ाना है। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी में किसानों को सजीव दिखाया गया जिससे हरिद्वार के किसान भी इन योजनाओ से प्रेरित होकर लाभ उठा स

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भी हिस्सा लिया तथा किसानों से भारत सरकार द्वारा उनके हित में चलायी जा रही योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार मुख्य कृषि अधिकारी श्री गोपाल शंकर भंडारी मुख्य उद्यान श्री तेजपाल सिंह सहायक मत्स्य अधिकारी श्री जयप्रकाश के अलावा केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर नील कान्त डॉक्टर योगेन्द्र पाल के अलावा ज़िले के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । इसके अलावा इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ किसानों प्रतिभाग किया।
