हरिद्वार(हिमांशु चौहान) रविवार को हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा रोशनाबाद स्थित सेंट थॉमस एकेडमी में आयोजित 10 वीं इंटर स्कूल स्केटिंग चेमियनशिप में भूविक चौहान ने गोल्ड मेडल जीता।रोहालकी किशनपुर निवासी माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्र भूविक की जीत पर परिजनों ने खुशी जाहिर की।इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग अलग जनपदों से आए प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने अलग अलग केटेगरी वर्ग में भाग लिया।