जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार। खेड़ली गांव में तालाब सौंदर्यीकरण के दौरान निकली मिट्टी को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान रूपेश चौहान और वर्तमान ग्राम प्रधान पति कांग्रेस नेता प्रवीण चौहान के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। पुलिस ने प्रवीण, उनके भाई सुधीर, ग्राम विकास अधिकारी और तीन अन्य के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट और पिस्तौल से धमकाने का मुकदमा दर्ज किया। शिकायतकर्ता रूबी ने बताया कि प्रवीण ने उनके पति रूपेश को चौराहे पर पिस्तौल दिखाकर धमकाया और बाद में घर में घुसकर मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपी धमकी देकर भागे। पुलिस जांच कर रही है। विवाद की जड़ तालाब की मिट्टी बेचने का आरोप है, जिसकी शिकायत पर तहसीलदार ने कार्य रुकवाया। राजस्व विभाग मामले की जांच में जुटा है।
