
*पत्नी के साथ आये दिन मारपीट, झगडा करने की शिकायत पर लिया हिरासत में*
दकोतवाली रानीपुर को दामिनी शाह पत्नी विपिन प्रभाकर शाह नि0 HRDC के पीछे खेल भवन सैक्टर-02 रानीपुर हरिद्वार ने सूचना दी कि उनका पति विपिन प्रभाकर शाह उनके साथ आये दिन शराब पीकर मारपीट, लडाई झगडा करता है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो उक्त आरोपी विपिन प्रभाकर शाह पुत्र विजयपाल शाह निवासी ज्वालापुर हाल निवासी HRDC के पीछे खेल भवन सैक्टर-02 रानीपुर हरिद्वार अपनी पत्नी के साथ आरोप प्रत्यारोप लगाकर मारपीट पर उतारू था।
पुलिस टीम ने मौके पर उक्त विपिन प्रभाकर शाह को काफी समझाया गया लेकिन उक्त व्यक्ति नही माना और उत्तेजित होकर गाली गलौच कर हुडदंग करने लगा, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति विपिन प्रभाकर शाह को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0एस के तहत हिरासत में लिया गया।