
, जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निकायों की समीक्षा बैठक में सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं और पॉलीथिन पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। पॉलीथिन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं, विशेषकर कुत्तों, बंदरों और गौवंश की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए तथा आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजने और कुत्तों का बंध्याकरण कराने को कहा। बाजारों में दिन में दो बार सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और जीपीएस युक्त वाहनों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से ऑफिस पहुंचने से पहले फील्ड निरीक्षण करने, आय बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार करने और स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। दीपावली से पहले पटाखा बाजारों की तैयारी पर भी चर्चा की।
ब
