हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की एक होटल के कमरे में आग लगने से अंदर ठहरे पंजाब के जेई की जलने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक की शिनाख्त मोहित (25) पुत्र कैलाश काशनीया निवासी मेड़ता रोड नागौर राजस्थान के रूप में हुई है। मोहित वर्तमान में पंजाब के बंठिडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की रही है।