
जनक्रांति ब्यूरो
बहादराबाद। बालाजी इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर के सभागार में विश्व इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डा कल्पना सैनी ने कहा कि वह इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सकों के हितों के लिए भारत सरकार से वार्ता करूंगी जिससे कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को भी उनके अधिकार मिल सके। समस्याओं का निवारण शीघ्र कराउंगी और आवश्यकता पड़ी तो राज्य सभा मे भी आपके हितों के इस मुद्दे को उठाउंगी ।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी जन जन की पैथी है। हम सभी इस पैथी के अविष्कारक के ऋणी है । जो ऐसी प्राकृतिक हानि रहित विष रहित पेड़ पौधों के स्पेजरिक एसेंस से निर्मित मेडिसिन आधारित चिकित्सा प्रणाली दुनिया को दी है ।वरिष्ठ अधिवक्ता एडीजीसी कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एक वैध वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है।

जिसकी अपनी ऐतिहासिक, दार्शनिक और चिकित्सीय नींव है । समारोह में विशेषज्ञों ने कैंसर , ट्यूमर , गाल ब्लेडर तथा रीनल स्टोन पर अपने द्वारा किये गये शोध कार्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि उक्त सभी बीमारियां मैटाबोलिक डिसोडर से पनपती है और इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की स्पेजरिक मेडिसिन इनमें अधिक कारगर है । अर्थात बिना सर्जरी के ठीक हो जाती है । इस अवसर पर इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पी एस चौहान, प्रदेश अध्यक्ष डा मुकेश चौहान,राष्ट्रीय महासचिव डा एन एस टाकुली, मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा वी एल अलखानिया।आदि सैकड़ो चिकित्सक उपस्थित रहे।
