
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने के निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर सिडकुल थाना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत रावली महदूद में व्यापक ऑपरेशन चलाया।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र के कुल 12 मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। जांच शुरू होते ही कुछ मेडिकल स्टोर्स के संचालक कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गए। विभाग द्वारा नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर सभी 6 मेडिकल स्टोर मौके पर ही सील कर दिए गए।

टीम ने बताया कि उत्तम मेडिकल स्टोर्स से दवाइयों के स्टॉक को चेक किया गया है तथा ड्रग विभाग द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने साफ कहा है कि नकली, अनियमित या बिना लाइसेंस दवाओं का व्यापार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और ड्रग विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण कर अन्य मेडिकल प्रतिष्ठानों को भी नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। विभाग ने कहा है कि आगे भी इस प्रकार के अचानक निरीक्षण और सघन चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

यह कार्रवाई सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
