
देहरादून। डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में “समिधा – एक अंतर-विद्यालयी विज्ञान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य विषय “UNVEIL THE POWER WITHIN – A Battery’s Tale” रहा, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने बैटरी के इतिहास, वर्तमान उपयोग और भविष्य की संभावनाओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की समिधा बनकर निरंतर प्रयास करना होगा। जिस प्रकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान से देश को आज़ाद कराया, उसी प्रकार आज आपको विकसित भारत के निर्माण हेतु योगदान देना है। बैटरियाँ आधुनिक जीवन की धुरी बन चुकी हैं, किंतु इनके निस्तारण और पर्यावरणीय प्रभाव पर भी हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए।उन्होंने विद्यालय परिवार की इस दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्र के भविष्य निर्माता के रूप में तैयार करने में भी सहायक सिद्ध होगा।


