
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक आईटीआई जगजीतपुर में बैठक आयोजित की गई।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 15 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन के लिए व्यापक रणनीति एवं समीक्षा की गई । निर्णय लिया गया कि आंदोलन को सफल बनाने में परिषद के सभी घटक संगठन पूर्ण मनोयोग के साथ भागीदारी करेंगे। परिषद के जिला अध्यक्ष अमरीश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी गोल्डन कार्ड की विसंगति तथा वेतन विसंगति से जुड़े प्रकरणों पर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले जाने से प्रदेश भर के कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश भर गया है जिसका प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 15 जनवरी से प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की घोषणा की गई है जिसके तहत जनपद हरिद्वार के विभिन्न संगठनों के राज्य कर्मचारी आगामी 15 जनवरी से आंदोलन में व्यापक भागीदारी निभाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष जे पी चाहर ने कहा की पुरानी एसीपी , गोल्डन कार्ड में कैशलेस जांच की सुविधा तथा ओपीडी में जन औषधि केंद्रो से मुफ्त दवाई गोल्डन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जाए तथा वेतन विसंगति की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक किया जाए।
ग्राम विकास अधिकारी शुभम चौहान ने कहा गोल्डन कार्ड में किस्तों में किसी भी प्रकार की वृद्धि स्वीकार नहीं की जाएगी
आई टी आई जिला सचिव सौपाल ने कहा एनपीएस के स्थान पर ओपी की बहाली सुनिश्चित की जाए
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज कुमार ने कहा कर्मचारियों को पूर्व की भांति 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान सहित एसीपी का लाभ प्रदान किया जाए। बैठक का संचालन परिषद की जिला सचिव श्रीमती अंकुर चौहान ने किया।
बैठक में प्रदीप प्रजापति, उस्मान अली, दिनेश कुमार, गोपाल सिंह, संगीता बेलवाल, रेशमा चौहान,पूरण कुमार, राधेश्याम,दीपक कुमार,वासिन अली, राजेश कुमार, इरशाद अली आदि सैकड़ो कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
परिषद की जिला सचिव अंकुर चौहान ने बताया की प्रदेश की
उक्त बैठक में प्रदेश स्तर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा। जिसमें
प्रथम चरण में दिनांक 15 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यालयों में गेट मीटिंग के माध्यम से जन जागरण।
द्वितीय चरण में 7 फरवरी जनपद स्तर पर धरना कार्यक्रम एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषण।
तृतीय चरण 21 फरवरी को राजधानी देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना कार्यक्रम
चतुर्थ चरण – 22 फरवरी 2को से 31 मार्च तक क्षेत्रीय विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषण।
पंचम चरण – 13 मार्च को राजधानी देहरादून प्रदेश स्तरीय रैली परेड ग्राउंड से सचिवालय तक।
