100 रुपये न देने पर कार से कुचल दिया था, गैर इरादतन हत्या से हत्या की धारा में तरमीम, वाहन कब्जे में लेकर दोनों को जेल भेजा
जनक्रांति ब्यूरो
हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ विवाद जानलेवा बन गया। 100 रुपये शुल्क न देने पर कार चालक ने पार्किंग मैनेजर को टक्कर मारते हुए कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विवेचना के दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा हटाकर हत्या की धारा में मामला तरमीम किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। पार्किंग में तैनात प्रबंधक सहदेव कुमार (55) पुत्र बलवीर सिंह निवासी बोंगला, थाना बहादराबाद अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की कार से पहुंचे कुछ यात्रियों ने पार्किंग शुल्क देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि चालक ने शुल्क दिए बिना बैरियर तोड़कर कार निकालने का प्रयास किया। जब सहदेव कुमार ने वाहन रोकने की कोशिश की तो चालक ने जान से मारने की नीयत से उन्हें टक्कर मार दी और कार से कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सहदेव कुमार को पहले मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पार्किंग परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मामले में प्रताप सिंह निवासी ग्राम भंगेड़ी महावतपुर, रुड़की हाल निवासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग परिसर की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई।

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि प्रारंभ में मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि चालक ने जानबूझकर पार्किंग मैनेजर को टक्कर मारी, जिसके चलते धारा में परिवर्तन कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चमगादड़ टापू के पास से कार चालक विशाल निवासी बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) और उसके साथी सूरज निवासी ग्राम भट्टा गांव, पंचशील कॉलोनी, थाना सेक्टर-27 सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
