।नशा मुक्त देवभूमि–2025” अभियान के तहत पथरी पुलिस ने अलग अलग दो बड़ी कार्यवाहीकृति हुए लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर चलाए गए अभियान में सीओ लक्सर नताशा सिंह और थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल की टीम ने में पप्पू निवासी धनपुरा को पकड़ा। उसकी स्कूटी से 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस पुलिस ने बरामद की, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पिछले कई महीनों से चरस की छोटी-छोटी खेप इकट्ठा कर बड़ी डील करने की फिराक में था।

दूसरे ऑपरेशन में घिस्सुपुरा मार्ग से सुमित तालियान निवासी बैरागी कैंप, कनखल को 13.58 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम में फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल,,उप निरीक्षक अजय कुमार, अपर उप निरीक्षक मुकेश राणा, राकेश नेगी, मुकेश चौहान, सुखविंद्र सिंह, अजय कुमार, नारायण सिंह, होमगार्ड अनुज कुमार शामिल रहे।