“नशे में एक साईकिल सवार को टक्कर मारकर भागने का कर रहा था प्रयास
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चलाये जा रहअभियान के तहत बुधवार रात्रि को कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक अल्टो कार चालक भगत सिंह चौक के पास एक साईकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी है।, जिस पर तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा भगत सिंह चौक पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके से वाहन अल्टो कार के चालक साकेत कुमार राठौर पुत्र स्व0 शेर सिंह राठौर निवासी अशोक विहार कालोनी जगजीतपुर नियर शिवडेल स्कूल के पास कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया। पुलिस ने चालक का मेडिकल कर चालक के विरुद्ध धारा 185 एम0वी0 एक्ट में कार्रवाई की गई व वाहन को सीज किया गया । पुलिस टीम अ0उ0नि0 अशोक कुमार, का0 बीरेन्द्र जोशी, गिरेन्द्र, शामिल रहे।
