जनक्रांति ब्यूरो

बहादराबाद।शिविर के अंतिम दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस)को प्रातः स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता रैली निकाली । जिसके माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों, युवा शक्ति, आत्मनिर्भरता एवं राष्ट्र निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। इसी बीच एनएन एस के जिला समन्वयक एस पी सिंह ने निरीक्षण के दोरान स्वयं सेवियों को एनएसएस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।इसके उपरांत आयोजित समापन समारोह में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, NSS लक्ष्य गीत एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रबंधक राजकुमार चौहान, प्रधानाचार्य, राजेंद्र वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मांगा सिंह, सह कार्यक्रम अधिकारी सोनिया रानी ,समस्त स्टाफ, उपस्थित थेसात दिवसीय एनएनएस विशेष शिविर का विधिवत् समापन किया गया।

